राजमहल: गौतम शॉ मिल में भीषण आग, कई मकान प्रभावित, लाखों की संपत्ति जलकर राख ।
राजमहल नगर क्षेत्र के महाजन टोली स्थित गौतम शॉ मिल (आरा मिल) में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही समय में पूरी आरा मिल जलकर राख हो गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और इसकी लपटों ने आसपास के दो-तीन मकानों को भी चपेट में ले लिया, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। नगर पंचायत के वॉटर टैंक कर्मी और स्थानीय लोग भी मिलकर आग पर काबू पाने में जुट गए। हालांकि, लकड़ी और अन्य ज्वलनशील पदार्थों की मौजूदगी के कारण आग बुझाने में काफी कठिनाई हो रही है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कई दूर तक धुआं देखा गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। अभी तक आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। प्राथमिक रूप से शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। दमकल कर्मी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। इस भीषण अग्निकांड में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई है। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।