बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने किया 20 लाख के गहने और एक लाख रुपए नगद
की चोरी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर शहर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में चोरो का आतंक देखने को मिला, जहां तीन घंटे के भीतर 20 लाख के गहने और एक लाख रुपए नगद पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया, बता दे कि बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में शहर के सबसे पोस्ट इलाके में चोरों महा 3 घंटे के भीतर लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है,
जमशेदपुर सांसद विद्युत वरन महतो के घर के ठीक बगल घर में परिवार के लोग 3 घंटे के लिए किसी कार्यक्रम में गए थे, शाम 7 से लेकर 10 बजे के बिच कर पीछे तरफ से घर में घुसते हैं, दरवाजों की कुंडी तोड़कर चार अलमीरा में रखे लाखों रुपए के जेवर और नगद रुपए लेकर फरार हो जाते हैं, घर से 1 किलोमीटर दूर गहने के डिब्बो को दसवीं में फेंक दिया जाता है, चोरी की घटना डॉग स्क्वायड लेकर मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की जा रही है
सवाल यह उठता है कि शहर की सबसे पोर्श इलाके में लाखों की चोरी हुई, जीस थाना क्षेत्र में शहर के सांसद, विधायक, डीसी एसएसपी रहते हैं, वहां महज 3 घंटे में इतनी भीषण चोरी घटना को अंजाम देकर चोर आसानी से फरार हो गए l
फिलहाल सीसीआर डीएसपी पूरे मामले की जांच कर जल्द से जल्द आरोपी सी गिरफ्तारी का दावा कर रहे हैं l