एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला जामताड़ा की ओर से राज्यस्तरीय धोषणा के आवाह्न पर जिलास्तरीय कार्यक्रम के तहत । आगामी 5सितम्बर को शिक्षक दिवस के आवसर पर एक दिवसीय जेल भरो आन्दोलन करेगे . जिसमे सभी प्रखण्डो के पारा शिक्षकगण भाग लेगे जिलास्तरीय कार्यक्रम के तहत सदर थाना जामताड़ा मे गिरफ्तारी देगे पारा शिक्षक .विदित हो विगत 17 जनवरी 2019 को लिखित समझोता सरकार के साथ होने के बावजुद तय समय पार हो जाने पर भी स्थायीकरण वेतनमान की नियमावली नही दे रही है सरकार. उलटे तरह तरह का तुगलकी फरमान निकाल रही है .बाघ्य होकर पुन: एक बार फिर आन्दोलन का राह पकडना पडा है .सभी पारा शिक्षक सर्वप्रथम गांधी मैदान मे जुटने के बाद जेल भरो आन्दोलन के तहत गिरफतारी देगे. सरकार दुूारा पारा शिक्षको के साथ हुए समझौते के वादा खिलाफी एव तमाम दमनात्मक कारवाई को निरस्त करते हुए स्थायीकरन /वेतनमान लागु हो के समर्थन आन्दोदलन का सखनाद हो चूका है बहुत हो गया आर या पार होगा . कार्यक्रम मे जिला के सभी प्रखण्डो के पारा शिक्षक/शिक्षिकाओ की उपस्थिति अनिवार्य है।पुरी एकजुटता के साथ एकता का परिचय देते हुए दमदार तैयारी के साथ सभी पहुँचे सर्वप्रथम गाँधी मैदान मे 11:00 बजे तक सभी पहुँचे .फिर वहाँ से कार्यक्रम की शुरूआत होगी।उक्त बाते निलाम्बर मंडल ने कहा।