कन्हैया पासवान की रिपोर्ट
लगभग डेढ़ महीने से अंजनी कुमार लापता था, परिवार वालों ने बहुत कोशिश किया अंजनी कुमार को खोजने में मगर कहीं कुछ पता नहीं चल सका। अचानक आज दिनांक 14 फरवरी 2022 को अंजनी कुमार का शव बेगुसराय के फार्टिलाइजर कैम्पस के अंदर शौचालय की टंकी से बरामद हुआ। पूरी घटना यह है कि आज से लगभग डेढ़ महीने पहले अंजनी कुमार अपने घर पर था, तभी किसी का फोन आया और अंजनी कुमार अपने घर से बाहर चला गया, और वापस घर नहीं लौटा, तब परिवार वालों ने अपने स्तर से खोज-बीन करना शुरू कर दिया। मगर अंजनी कुमार का कहीं कुछ पता नहीं चल सका तो परिवार वालों के द्वारा अंजनी कुमार के ना मिलने की लिखित आवेदन थाने को दिया गया। मगर थाने वालों के द्वारा कोई सख्त कार्यवाही नहीं किया गया जिसके कारण आज जब बेगूसराय स्थित फर्टिलाइजर के कैंपस के अंदर फ़र्टिलाइज़र के कर्मचारियों के द्वारा शौचालय टंकी सफाई का कार्य चल रहा था, तभी जब एक शौचालय टंकी का ढक्कन हटाया गया तो टंकी से अचानक जोरदार बदबू आने लगा। जब देखा गया तो टंकी के अंदर लाश पड़ी हुई थी। इस बात की चर्चा मिर्तक के गांव तक पहुंच गई, मृतक अंजनी कुमार के परिवार वालों ने अंजनी कुमार की पहचान उसके जूते और कपड़ों से की गई है। मृतक अपने तीन भाइयों में दूसरा भाई था। फिलहाल सबको बेगूसराय सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पहचान बेगूसराय जिला के एफसीआई थाना अंतर्गत बीहट गांव के वार्ड नंबर 28, इब्राहिमपुर टोला, के रहने वाले मुन्ना सिंह का द्वितीय पुत्र अंजनी कुमार के रूप में की गई है।