आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पुर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से 29 सितंबर को बिरसानगर जोन नंबर 9 रोड नंबर 5 में आर्य समाज मंदिर एवं स्कूल के नजदीक बिरसानगर एक दिवसीय निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है जो भी मोतियाबिंद के रोगी इस शिविर में चिन्हित होंगे उनके ऑपरेशन की तिथि उसी दिन बता दी जाएगी ————28 सितंबर शनिवार को 27वा रक्तदान शिविर जमशेदपुर ब्लड बैंक धातकीडीह मे आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल जमशेदपुर की ओर से सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया है l जो भी रक्तदाता इस शिविर में रक्त दान करते हैं उन्हें पौधा देकर सम्मानित किया जाता है