बागडेहरी(जामताड़ा): बीते शनिवार लगभग दोपहर 3:30 बजे से क्षेत्र में बिजली गुल है।जिससे लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा।वही छात्र/छात्राओं को पठन-पाठन में भारी मुश्किलों से जुझना पड़ा।लोगों को रात में लालटेन तथा ढिबरी का सहारा लेना पड़ा।जानकारी के अनुसार 33 केविए में ब्रेकडाउन हो गया है।गौरतलब है कि हमेशा जबतब कुंडहित प्रखंड के लोगों को 33 केविए के ब्रेकडाउन का मार झेलना पड़ रहा है।
क्या कहते है ग्रामीण
24 घंटा से बिजली गुल रहने पर लोगों को रात में अंधेरा का सामना करना टड़ा।इससे दिक्कते हुई।
अरूण मुखर्जी,पंसस,बागडेहरी।
जबतब क्षेत्र में बिजली गुल हो जाती है।जिसका खामियाजा आमजनों को भूगतना पड़ता है।
रेजाउल खान,ग्रामीण,बिक्रमपुर।
बिजली गुल रहने से रात में उमस भरी गर्मी से परेशान रहना पड़ा।साथ ही मच्छरों के प्रकोप से भी जुझना पड़ा।
प्रदीप पैतंडी,समाजसेवी,अंबा।
रात में बच्चों के पठन-पाठन में कुप्रभाव पड़ा।छात्रों को भारी परेशानीीयों का सामना करना पड़ा।
गौतम खा,समाजसेवी,लायकापुर।
क्या कहते है अधिकारी
33 केविए में ब्रेकडाउन हो गया है।मरम्मति का काम चल रहा है।रविवार शाम तक बिजली बहाल होने की संभावना है।
राकेश कुमार,जेई,बिजली विभाग,कुंडहित।