बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा की नेता मायावती ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी को लोगों को बताना चाहिए कि उसके अच्छे दिन लाने के चुनावी वादे का क्या हुआ.आगामी लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के बाद मायावती ने ट्वीट कर बीजेपी पर हवा-हवाई विकास का आरोप लगाया. उन्होंने ट्वीट किया, “बीजेपी राष्ट्रवाद व राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर लोकसभा चुनाव लड़ने का ताल ठोक रही है. बीजेपी जो चाहे करे, लेकिन पहले करोड़ों ग़रीबों, मजदूरों, किसानों, बेरोजगारों को बताए कि अच्छे दिन लाने और अन्य लुभावने चुनावी वादों का क्या हुआ. क्या हवा-हवाई विकास हवा खाने गया?” मायावती ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं कराने के फ़ैसले की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव आगामी लोकसभा चुनावों के साथ नहीं कराना मोदी सरकार की कश्मीर नीति की विफलता द्योतक है. जो सुरक्षा बल लोकसभा चुनाव करा सकते हैं,वही उसी दिन वहां विधानसभा का चुनाव क्यों नहीं करा सकते. केंद्र का तर्क बेतुका है और बीजेपी का बहाना बचकाना है.”
2019 लोकसभा चुनावः मायावती ने बीजेपी से पूछा, ‘अच्छे दिनों का क्या हुआ’
previous post