चाईबासा। अब फिरार चल रहे अभियुक्तों की खेर नहीं चाईबासा पुलिस कप्तान दो दसक से फिरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के पांच सौ अपराधियों की सूची तैयार कर रखें है.और इसी सुची के अनुसार उन अपराधियों की गिरफ्तारी का सिलसिला शुरू हो गई है. जिले के मंझारी थाना क्षेत्र में आज करीब छह साल पहले संजीत कुमार महाराणा एक युवती के साथ छेड़कानी किया था. वहीं इस छेड़कानी करने के आरोप में पिड़िता ने संजीत कुमार महाराणा के बिरूद्व मंझारी थाना में मामला दर्ज कराई थी. इसके बाद से अभियुक्त पुलिस के गिरफ्त से फिरार चल रहा था.बाद में न्यायालय द्वारा अभियुक्त के बिरूद्व वारंट भी जारी की गई थी इसके बाद संजीत कुमार महाराणा के बिरूद्व कुर्की वारंट जारी किया गया जगन्नाथपुर थाना कों. इधर कुर्की वारंट को लेकर जब जगन्नाथपुर पुलिस अभियुक्त की खोजबीन शुरू करदी. इधर जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के नेतृत्व में छेड़छाड़ के आरोपी अभियुक्त संजीत कुमार महाराणा को शनिवार को सियालजोड़ा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अभियुक्त संजीत कुमार महाराणा के अनुसार वर्ष 2013 में माघे पर्व के अवसर पर पर्व मनाने के लिए मंझारी थानान्तर्गत भरभरिया गाँव गया था जहाँ अभियुक्त ने किसी महिला के साथ अभद्रतापूर्ण आचरण एवं छेड़छाड़ किया था जिसके बाद महिला ने मंझारी थाना में छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाई थी। तबतक अभियुक्त वहां से फरार हो चुका था।
थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि अभियुक्त संजीत कुमार महाराणा के विरुद्ध माननीय न्यायालय चाईबासा से कुर्की वारण्ट प्राप्त हुआ था, अभियुक्त के घर को कुर्की-जब्ती करने का विचार कर रहे थे तो गुप्त सूचना मिली कि अभियुक्त घर मे ही है त्वरित करवाई करने पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हो सकती है इसी सूचना पर त्वरित करवाई करते हुए अभियुक्त संजीत कुमार महाराणा को शनिवार की अहले सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया
इस गिरफ्तारी दल में थाना प्रभारी मोदक के साथ स०अ०नि० उमेश प्रसाद, दिलीप कुमार, तारकनाथ सिंह एवं जिला बल के जवान शामिल थे।