कुंडहित (जामताड़ा): रविवार को विक्रमपुर पंचायत भवन में तेजस्विनी परियोजना के तहत वाइएफ प्रियंका चक्रवर्ती के द्वारा किशोरियां व युवतियों को बीच प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस पर वाएफ चक्रवर्ती ने कहा की महिलाओं का स्वालंबन बनाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। कहा कि जिस तरह से आज समाज में पुरुष वर्ग स्वावलंबन है उसी तरह महिला वर्ग को भी स्वालंबन होना इस योजना के तहत किया जाता है।वही चक्रवर्ती ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान झारखंड के प्रसिद्ध स्थल सहित स्थिति के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया। वही चक्रवर्ती ने यह भी कहा कि आज समाज में प्रायः देखा जा रहा है कि लोग अपनी किशोरियों को कम उम्र में शादी के बंधन में बांध देते हैं, जो कि चिंताजनक विषय है। कहा कि किसी भी हाल में किशोरियों को 18 साल अवधि पूर्ण होने तक शादी नहीं करना है।मौके पर काफी संख्या किशोरिया वह युवतियां मौजूद थे। वही सीसी आलोक कुमार मंडल के द्वारा उउवि इंद्रपहाड़ी,उमवि चरकाडीह,मवि भाल्को में भी तेजस्विनी परियोजना के तहत प्रशिक्षण दिया गया।मौके पर वाईएफ चयताली घोष, बाहामुनी टुडू,रोबोनी सोरेन मौजूद थे।
18 वर्ष उम्र जब तक न हो तबतक युवती शादी न करे:वाइएफ प्रियंका
Previous Articleराष्ट्र संवाद खबर को जिला प्रशासन और पुलिस ने गंभीरता से लिया
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद