नई दिल्ली: केरल तट पर मानसून ने दस्तक तो दे दी है, लेकिन देश के बाकी इलाकों में गर्मी का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग केे अनुसार उत्तर भारत के लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी, यहां 11 जून के बाद ही मानसून के आने की संभावना है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों के अलावा मध्य भारत और दक्षिण भारत में भी गर्मी का कहर जारी है और यहां पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. यहीं नहीं राजस्थान में तो तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के भी पार जा चुका है.भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) का कहना है कि करीब एक सप्ताह में केरल से होते हुए देश के अन्य हिस्सों में मानसून पहुंचेगा. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), हरियाणा और पंजाब में 11 जून के बाद ही प्रचंड गर्मी से राहत मिलेगी, जब पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश होगी. वहीं, पूर्वोत्तर में मौसम की स्थिति मानसून के अनुकूल होने से असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश के आसार हैं. देश के अन्य हिस्सों में मानसून के पहुंचने पर ही लोगों को बढ़ते तापमान से राहत मिलेगी.इस समय देशभर में गर्मी पूरे चरण पर है और महाराष्ट्र इस साल गंभीर सूखे की चपेट में है. राज्य के बांधों में महज 7.7 फीसदी पानी बचा है, जो बीते दस सालों में सबसे न्यूनतम स्तर है. मध्य प्रदेश में देवास के पंजापुरा वन क्षेत्र में 9 बंदरों की गर्मी के चलते मौत हो गई. बीते कुछ दिनों से यहां पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है.