*10 मार्च से कोस्को नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारम्भ*
संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी(गढ़वा) : प्रीमियर लीग सीजन चार के तहत दस मार्च रविवार को कोस्को नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है । इस टूर्नामेंट का उद्घाटन भाजपा नेता- ईश्वर सागर चंद्रवंशी द्वारा किया जायेगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष-प्रकाश सोनी ने बताया कि यह टूर्नामेंट देश के वीर अमर शहीदों के याद में आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में सोलह टीम भाग लेगी। उद्घाटन मैच घटहुआं व डुमरसोता के बीच खेला जायेगा। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के विजयी टीम को ट्रॉफी के साथ 25 हजार तथा उपविजेता टीम को 11 हजार नगद दिए जाएंगे ।मैन ऑफ द सीरीज खिलाड़ी को एक स्मार्ट फोन दिए जाएंगे ।उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही है।सभी मैच संध्या सात बजे से शुरू होगी ।प्रत्येक दिन एक मैच खेला जाएगा ।इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए एक कमिटी का गठन किया गया है । टूर्नामेंट को सफल बनाने में अध्यक्ष प्रकाश सोनी के साथ उपाध्यक्ष प्रदीप प्रसाद ,सचिव पंकज कुमार ,कोषाध्यक्ष अमजद हुसैन ,सरंक्षक वसीम, विस्मिला खान,अनूप राम ,विकास कुमार, इमरान अली,जयप्रकाश सोनी,कृष्णा बारी व जय नंदन शर्मा सहित कमिटी के अन्य सदस्य दिनरात लगे हुए हैं।