पीड़ित मानवता की सेवा में 8 दिन के अंदर दूसरी बार आज SDP (सिंगल डोनर प्लेटलेट्स) का दान जमशेदपुर ब्लड बैंक में किया। रेड क्रॉस सोसाइटी के पी एन सिंह ने गणेश चतुर्थी जैसे शुभ दिन में यह कार्य किया पी एन सिंह ने राष्ट्र संवाद से बात करते हुए कहा कि इस कार्य के लिए हमारे चहेते और जमशेदपुर के लोगों की लाईफ लाईन को मैनेज करने वाले श्संजय चौधरी ने फोन कर एक जरूरतमंद के लिए एसडीपी डोनेट करने की रिक्वेस्ट भेजी तो मुझे लगा कि सही मायने में मेरे जीवन के कुछ अच्छे कर्म है, जिसके कारण मुझे ऐसे कार्य के लिए 8 दिन के अंदर पुनः चुना गया। भगवान से प्रार्थना है कि जिस किसी के शरीर में मेरे प्लेटलेटस की आपूर्ति हो वो शीघ्र स्वस्थ हो, दीर्घायू हों।