हिन्दू पीठ ने किया पूर्व सीटी एसपी प्रभात कुमार की विदाई।
आज जमशेदपुर के पूर्व एसपी प्रभात कुमार को उनके घर पर जा कर कर विदाई दी गई । हिन्दू पीठ के अध्यक्ष अरूण सिंह ने एसपी प्रभात कुमार की कामों की सराहना किया और उम्मीद किया आप रामगढ़ के नये एसपी के रूप मे वहां भी इसी तरह से लोगों के उम्मीद पर खरा उतारेंगे।एसपी प्रभात कुमार ने जमशेदपुर में अपने कार्यकाल को बेहतर बनाने के जमशेदपुर की जनता और केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति को विशेष रूप से धन्यवाद दिया और उम्मीद किया कि आगें भी आप सब नये सीटी एसपी को इसी तरह से सहयोग करेगे।आज के विदाई समारोह में हिन्दू पीठ के अध्यक्ष अरूण सिंह संरक्षक राम बाबू सिंह,कपिल हुई,दिलजय बोस,किशोर गोलछा,सुधीर सिंह शामिल हुए।