मुंबई. कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच छिड़ी जुबानी जंग एक बार फिर तेज हो गई है. दरअसल संजय राउत ने एक निजी चैनल से बातचीत में अपने बयान पर सफाई देते हुए केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा कंगल रनौत को सुरक्षा देने पर कहा है कि महाराष्ट्र की छवि बिगाडऩे की कोशिश की गई है. उन्होंने मुंबई पुलिस को क्रेडिट देते हुए कहा कि मुंबई पुलिस की वजह से बॉलीवुड से अंडरवर्ल्ड का सफाया हुआ है.
संजय राउत बोले कि फिल्म इंडस्ट्री तो 100 साल पुरानी है, कभी किसी ने यह नहीं कहा कि उसे मुंबई में असुरक्षित महसूस हो रहा है. एक लड़की के कहने से मुंबई पुलिस बुरी नहीं हो जाती. ये मुंबई पुलिस ही है जिसने शहर को अंडरवर्ल्ड से छुटकारा दिलाया.
मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया
संजय राउत ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि मेरे कहने का गलत मतलब निकाला गया. कंगना नॉटी है थोड़ी, मैंने देखे हैं उसके बयान वगैरह. अक्सर ऐसे बोलती रहती है. कंगना नॉटी गर्ल है. मेरी भाषा में मैं उसे बेईमान कहना चाह रहा था और ऐसा कहने के लिए हम उस शब्द (हरामखोर) का इस्तेमाल करते हैं.