लॉक डाउन में राज्य से बाहर फसे अधिवक्ताओ की राजेश शुक्ल ने खबर ली
झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल अधिवक्ता ने आज लॉक डाउन में दिल्ली, मुम्बई, कोलकत्ता, तथा बंगलोर में फसे अधिवक्ताओ की आज पुनः खबर ली। श्री शुक्ल ने दिल्ली में फसे 10 अधिवक्ताओ की कठिनाइयों की जानकारी ली तथा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया से बात की । श्री शुक्ल ने दिल्ली स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन श्री के सी मित्तल से भी बात की तथा इन अधिवक्ताओ का पूरा ख़्याल रखने का आग्रह किया।
श्री शुक्ल ने मुंबई में इलाज कराने गए श्री दीपेन माझी अधिवक्ता की भी खबर ली तथा उनकी व्यवस्था भी अपने निजी संपर्कों से सुनिश्चित कराया। श्री शुक्ल ने कोलकाता में फसे झारखण्ड के अधिवक्ताओ से बात की तथा उनकी भी बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराई। श्री शुक्ल ने बंगलोर में इस लॉक डाउन के दौरानअपने परिवार का इलाज कराने गए राज्य पूर्व महाधिवक्ता और राज्य बार कौंसिल के पूर्व चेयरमैन श्री अजित कुमार से भी कुशल क्षेम पूछा। उन्होंने कहा है कि राज्य के बाहर जो भी अधिवक्ता दूसरे राज्यों में लॉक डाउन के दौरान रुके है उनका पूरा ख्याल रखा जा रहा है तथा उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई नही होने दी जाएंगी।
राजेश शुक्ल ने 10 वे दिन भी गरीबो और असहाय लोंगों के बीच खाद्यान्न सामग्री बाटा
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने आज 10 वे दिन टाटानगर स्टेशन के पास सैकड़ो गरीब, असहाय और स्टेशन पर आश्रय लिए विकलांग और दिव्यांग लोंगो के बीच 10 दिनों की खाद्य सामग्री का पैकेट बनवाकर सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन करते हुए एक एक लोंगों को बुलाकर दिया।
श्री शुक्ल ने पिछले 10 दिनों से पूर्वी सिंहभूम के टाटानगर में लगातार सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन करते हुए अब तक 1 हजार से अधिक लोंगो के बीच खाद्यान्न सामग्री का वितरण करवाया है जिसकी सभी सराहना करते है। श्री शुक्ल ने आज आटा, चावल , दाल, मशाला, सब्जी, ब्रेड, बिस्कुट, चूड़ा, और गुड़ का वितरण करवाया। साथ ही 200 बोटल बिसलरी बोटल का पानी भी गरीबो और असहाय, विकलांग, और दिव्यांगों के बीच वितरित कराया।
श्री शुक्ल ने बताया के भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा के निर्देश पर तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक प्रकाश के नेतृत्व में गरीबो के बीच खाना तथा खाद्यान्न सामग्री पहुचाया जा रहा है ताकि कोई भी गरीब भूखे न सोये।
श्री शुक्ल ने स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोंगो, जिला पुलिस बल, जिला प्रशासन के अधिकारियों , कर्मचारियों, समस्त प्रिंट,और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों का आभार जताया जिनकी सराहनीय सेवा इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में मिल रही है।
श्री शुक्ल ने लोंगो से लॉक डाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की। वही बैंको तथा सब्जी बाजारों में भी हर हालत में सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की।