नारायणपुर(जामताड़ा): नारायणपुर प्रखण्ड कार्यलय परिसर स्थित सभागार में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी महेश्वरी यादव ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के रोजगार सेवकों एवं पंचायत सचिवों समेत मनरेगा कर्मियों से एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया।इस दौरान बीडीओ श्री यादव ने उपस्थित सभी पंचायत सेवकों एवं रोजगार सेवकों से पंचायतवार मनरेगा योजनाओ का समीक्षा किया !इस दौरान बीडीओ श्री यादव ने उपस्थित सभी मनरेगा कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर संचालित बागवानी ,टीसीबी एवं अन्य योजनाओं को शीघ्र पूर्ण किया जाना चाहिए ।सभी योजनाओं में मानकों का पूरा ख्याल रखा जाए। किसी भी योजना में मनरेगा योजना के मानकों की अवहेलना ना हो इसका सभी मनरेगा कर्मी ख्याल रखें ।मनरेगा कार्यों में अधिक से अधिक प्रवासी मजदूरों को जोड़कर काम दिया जाए एवं लंबित पड़े सभी मनरेगा योजनाओं को पूर्ण करें ।आयोजित बैठक में विभिन्न पंचायत के रोजगरसेवक समेत जेई प्रसांत कुमार व अन्य मौजूद थे।