निजाम खान
कुंडहित(जामताड़ा): फ़ेसबुक लाइव के माध्यम से केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान का झारखंड प्रदेश जनसंवाद रैली में सोशल डिस्टेन्स का अनुपालन करते हुए कुंडहित मंडल के कुंडहित बस स्टैंड में सभी सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित होकर फेसबूक लाइव के माध्यम से श्री प्रधान का सम्बोधन को सुना गया। मौके पर पूर्व कृषि मंत्री सह नाला विधानसभा के भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यानन्द झा उर्फ बाटुल, प्रणव नायक,प्रदीप पैतन्डी, शान अली, जयदेव मंडल,बबन नायक,रोबी बादयकर, जुगान्तर मंडल, मदन मोहन मंडल, कुन्दन गोस्वामी,सुखेन मंडल,मिहिर मंडल,उज्ज्वल मंडल,सजल दास आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।