नाला पोस्ट ऑफिस में सोशल डिस्टेंसिंग का घोर उल्लंघन।
रिपोर्ट,
युद्ध पति खा
नाला (जामताड़ा)
नाला थाना के अंतर्गत मुख्य पोस्ट ऑफिस के दरवाजे पर देखा गया आदमियों का भीड़। बताते चलें कि कल ही नाला से दो कोरोना मरीज निकलने के बाद क्षेत्र में कड़ी सावधानी बरतने के लिए प्रशासन ने जनगन को सचेत किया है। फिर भी सरकारी पोस्ट ऑफिस के दरवाजे पर भीड़ देखा गया। यह सोशल डिस्टेंसिंग का घोर उल्लंघन है। पोस्ट ऑफिस को अंदर से ताला लटका दिया गया और बाहर में उपभोक्ता सब भीड़ जमा कराता है।