जनता मेरी मुसीबत में रहेगी तो घर में बैठ कर क्या करूंगा- इरफान
निजाम खान की रिपोर्ट
जामताड़ा: कल देर रात बिजली विभाग में कार्यरत मिस्त्री अमित की जान बाल-बाल बच गई। घटना उस वक्त घटी जब वह पोल पर चढ़कर बिजली तार को ठीक कर रहा था तभी अचानक बिजली आ गई और करंट से बुरी तरह से जख्मी हो गया और दोनों हाथ झुलस गया। विभाग में वह कॉन्ट्रैक्ट के तौर पर काम कर रहा था। वह अत्यंत ही गरीब और पूरे क्षेत्र में एक कुशल मिस्त्री के रूप में लोगों के बीच पहचान है।घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी अस्पताल पहूंचे और कहा कि इन लोगों के दिन-रात की मेहनत के कारण ही जामताड़ा में बिजली की स्थिति अच्छी और दुरुस्त है। परंतु विभाग की लापरवाही के कारण एक गरीब की जान जाते-जाते बच गई। मैं इसे कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता और दोषी को किसी भी हाल में माफ नहीं कर सकता।जनता मेरी मुसीबत में रहेगी तो मैं घर में बैठ कर क्या करूंगा। परंतु मैं अब आ गया हूं और मैं भरोसा दिलाता हूं इसका समुचित इलाज कराऊंगा। आगे विधायक जी ने आर्थिक सहायता भी दिया और भरोसा दिलाया कि इलाज में जो भी खर्च होगा वह खुद करेंगे।