संतोष वर्मा
चाईबासा। अगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए झारखण्ड मुक्ति मोर्चा भी तैयारी में जुट गये है. इसी तैयारी को देखते हुए पश्चिमी सिंहभूम जिला महासचिव सोनाराम देवगम ने जगन्नाथपुर प्रखंड में पार्टी की गतिविधि शिथिल देखते हुए शनिवार को जगन्नाथपुर प्रखंड में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए दिनेश पूर्ति को प्रखंड का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया की 15 दिन के अंदन प्रखंड स्तर से पंचायत स्तर तक सभी वरिष्ट कार्यकर्ताओं का सहयोग लेकर बैठक करें और पिर्टी हित के साथ साथ क्षेत्र की जनता का समस्याओं के बारे में भी अवगत होकर सूची तैयार करें और जिला कार्यसमिति के समक्ष रखें ताकी समस्याओं का निदान कराने के लिए पार्टी युद्व स्तर पर कार्य कर सके.ज्ञात हो की क्षेत्र में काफी दिनों से पार्टी के कार्य रूप शिथिल पड़ा हुआ है.हलांकि दिनेश पूर्ति के साथ युवा कार्यकर्ता काफी है और पार्टी में ना रहते हुए भी समाजसेवी के तौर पर अपनी सहायता पूर्ण गतिविधि बनाएं रखने में अपनी भूमिका अहम रखने में सार्थक रहें है.