महागठबंधन में सीटों का लेकर फंसे पेंच को सुलझाने को लेकर हेमंत सोरेन दिल्ली रवाना हो गये. वहां प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह से मुलाकात करेंगे. झारखंड में बीजेपी को हराने के लिए बन रहे महागठबंधन में अभी भी सीटों के बंटवारे को लेकर कई पेंच फंसा है. राजद चतरा और पलामू पर अड़ा है तो जेवीएम गोड्डा और कोडरमा पर अड़ा है. वहीं झामुमो जमशेदपुर में अपना उम्मीदवार देना चाह रहा है. इसी बीच कांग्रेस की तरफ से एक बयान आया है कि पार्टी ने गोड्डा और जमशेदपुर सीट पर अपनी दावेदारी नहीं छोड़ी है. मगर महागठबंधन के नेता लगातार कह रहे हैं कि गठबंधन का स्वरूप तय है और जल्द ही इसकी घोषणा हो जायेगी. महागठबंधन में फंसे पेंच को सुलझाने के लिए हेमंत सोरेन दिल्ली गये हैं. वहां झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह समेत कई बड़े कांग्रेसी नेता से मुलाकात करेंगे. इससे पहले एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करने से उन्होंने इनकार कर दिया.