राहुल श्रीवास्तव की रिपोर्ट
भोरे गोपालगंज
भोरे थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों से दो शराबी को पकड़ा गया। बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के मिश्र बगहवा गांव में एक शराबी शराब पीकर गाली गलौज कर रहा था, गुप्त सूचना के आधार पर स०अ०नी० संजय कुमार दास अपने दल बल के साथ मिश्र बगहवा पहुंचे जहां एक व्यक्ति शराब के नशे में गाली गलौज कर रहा था जिसको पुलिस बल ने घेरा बना कर पकड़ लिया। वहीं दूसरी तरफ भरपटीया गांव में एक शराबी शराब पीकर गाली गलौज उधम मचाए हुए था, सूचना मिलने पर स०अ०नी० संजीत कुमार सिंह अपने दल बल के साथ पहुंचे जहां एक व्यक्ति गाली गलौज कर रहा था उसको घेरा बना पुलिस दल ने पकड़ लिया। दोनों शराबियो को भोरे रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डाक्टर ने शराब पीने की पुष्टि की। पुलिस बल ने दोनों शराबियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।