समस्तीपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की समस्तीपुर इकाई द्वारा महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति महोदय को समस्तीपुर स्थित बलराम भगत महाविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं के संदर्भ में एक मांग पत्र सौंपा गया है।
ज्ञातव्य हो कि बलिराम भगत महाविद्यालय इन दिनों व्यापक अनियमितताओं का केंद्र बना हुआ है छात्र संगठनों द्वारा विरोध करने पर उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है एवं परिसर के अंदर छात्र संगठनों को प्रतिबंधित करने का अलोकतांत्रिक कार्य किया जा रहा है
इसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुपम कुमार झा ने बताया कि अभाविप ने कई महत्वपूर्ण अनियमितता की ओर महामहिम राज्यपाल महोदय का ध्यान आकृष्ट कराया है। मांग पत्र की प्रति शिक्षा मंत्री बिहार सरकार, कुलपति एवं कुलसचिव ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा एवं जिला समाहर्ता समस्तीपुर को भी प्रेषित की गई है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इन अनियमितताओं के विरुद्ध 11 जुलाई से चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी कर रही है।