बिरनी/गिरीडीह
राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे एक महत्वपूर्ण योजना हेंड वाश योजना है जो बिरनी प्रखण्ड में सिर्फ खाओ पकाओ योजना बनकर रह गया है ।इस मामले में बताया जाता है कि झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा सरकारी विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों का स्वच्छय भारत का निर्माण के लिए स्वास्थ्य रहने के लिए खाना के पहले ओर खाना खाने के बाद हाथ की सफाई के लिए हेंड वाश योजना चलाया लेकिन इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए बिचोलिये हावी है जिसके कारन भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ गया है यह योजना ।जानकारी के अनुसार बिरनी प्रखण्ड में इस योजना को जमीन पर उतारने में कहीं भेंडर ओर पंचायत के मुखिया है तो कही पैसे बचाने के लालच में विद्यालय के शिक्षक भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।और सभी लोग पैसा बचाने के लिए इस योजना को जैसे वैसे पूर्ण करने में लगे हुवे है या पूर्ण कर चुके हैं।इस हालत में कुछ ही दिनों में दम तोड़ने लगा है यह योजना कहि पानी टँकी की चोरी हो गई तो कही पाइप गायब बताए जा रहे हैं।लेकिन इतना सबकुछ होने के बाद भी आज तक कोई भी विभागीय अधिकारी किसी भी संवेदक पर कार्यवाई नही कर सकी है ।पूछे जाने पर बिरनी बीडीओ सन्दीप कुमार मधेसिया ने बताया की अभी तक कहि से भी कोई शिकायत नही मिली है शिकायत मिलते ही मामले की जांच कर दोसी पाये गए लोगो के विरुद्ध कार्यवाई की जायेगी।