हुल दिवष पर आजसू ने किया सिध्हो कान्हू को नमन परसुडीह सिध्हो कान्हू चौक पर हुल क्रांति के जन नायक सिदो मुर्मू और कान्हू मुर्मू को आजसू जिला कमेटी के तरफ से याद कर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें शत शत नमन किया गया . !!उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के उग्र क्रांति की पहली कड़ी 30 जून 1855 था जिसमे सिदो कान्हू के नेतृत्व में आजादी की पहली लड़ाई की शुरुआत की गई जिसमे सैकड़ो लोग शहीद हुए थे और उस क्रांति के मुख्य कर्णधार थे सिदो कान्हू जिनका एक मात्र नारा था
*”जुमीदार महाजन पुलिस राजदेन आमला को गुज़कमाण”* अर्थात जमींदार महाजन,पुलिस और सरकारी अमलो का नाश हो ,सिध्हो कान्हो अपने अस्त्र तीर धनुष के साथ पैतृक गांव भोगनाडीह में जमा होकर पूंजीपतियों,सूदखोरों के खिलाफ जंग छेडने का शपथ ले लिया, आज उन्ही के पद चिन्हों पर चलकर आजसू ने सदैव उनके परिवार को सम्मान देने का काम किया है और आज राज्य के मंत्री और आजसु पार्टी के विधायक श्री रामचन्द्र सहिश भोगनाडीह में ही जनता दरबार लगाएंगे और रात्रि विश्राम भी उनके परिवार के बीच ही बिताएंगे
आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला अध्यक्ष ,कमलेश दुबे,अप्पु तिवारी,चन्द्रेश्वर पांडेय,सचिन प्रसाद, राजेन्द्र सोनकर,ललित सिंह,अरूप मल्लिक,संजय करुआ,मनोज राय ,समेत अन्य मौजूद थे