शमशेर अहमद
हिरणपुर/पाकुड़ :पाकुड़ जिले के हिरणपुर में एकिकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने बलॉक के अंदर धरना प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री को गुहार लगाते हुए कहा कि हमलोग पूरे ईमानदारी पूर्व पढ़ा कर राज्य में शिक्षा का अलख जगा रहे है परंतु विगत कुछ दिनों से विभाग द्वारा कई ऐसे पत्र निर्गत किये गए है जिससे पारा शिक्षकों में मानसिक रूप से शोषित और प्रताड़ित हो रहे है, जैसे कि अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को हटाया न जाय, एवं उनको भी बकाया मानदेय दिया जाय, तथा मानदेय स्थगित न किया जाय। पारा शिक्षकों का स्थायीकरण नियमावली बनाकर शीघ्र लागू किया जाय। फरवरी,मार्च,मई और जून 2019 मानदेय का भुगतान अविलंब किया जाय। डीई/ईडी फेल एवं परीक्षा में सम्मिलित न होने वाले को एक और मौका दिया जाय आदि समस्याओं का निराकरण के लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन में उल्लेखनीय कर हिरणपुर मोहन बीडीओ को सौपा। उपस्थित अध्यक्ष माणिक मंडल,उपाध्यक्ष आहद अली अंसारी,सचिव हेमजुद्दीन अंसारी, दीपक साहा आदि।