*मुख्यमंत्री फुटबॉल आमंत्रण कप प्रतियोजिता में पंचायत, प्रखंड, जिला व राज्य स्तर पर विजेता टीम से सभी खिलाड़ियों (लगभग 18-19 हजार खिलाड़ी) को पौष्टिक आहार के लिए 1-1 हजार रुपये दिये जाएंगे*
====================
*★हर पंचायतों में खेलकूद के लिए मैदान बनाये जायेंगे*
*★महिला फुटबॉल टीम भी हर पंचायत में बने*
*–रघुवर दास, मुख्यमंत्री*
====================
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड के गांवों में खेल प्रतिभा छिपी पड़ी है। इसी प्रतिभा को उभारने के लिए कमल क्लब का गठन किया गया है। पंचायत से जिला स्तर पर कमल क्लब का गठन हो चुका है। इनका पंजीयन सोसाइटी एक्ट के तहत कराया जा रहा है, ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। उनका लक्ष्य है कि झारखंड में भी राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल टीम बनें। इसके लिए अच्छे कोच की भी नियुक्ति की जायेगी।महिला फुटबॉल टीम भी हर पंचायत में बने। उक्त बातें मुख्यमंत्री ने झारखंड मंत्रालय में आयोजित कमल क्लब उन्मुखीकरण कार्यशाला के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की प्रेक्टिस के लिए हर पंचायतों में खेलकूद के लिए मैदान बनाये जायेंगे। पहले चरण में हर प्रखंड के दो-दो पंचायतों में खेल के मैदान बनाये जायेंगे। इसकी शुरुआत अक्टूबर में एक साथ की जायेगी।
*संथालपरगना से पूरे राज्य में बननेवाले मैदानों का शिलान्यास*
संथालपरगना से पूरे राज्य में बननेवाले मैदानों का शिलान्यास किया जायेगा। मैदान में को तार से घोरा जायेगा। इसमें खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम व शौचालय रहेगा। इसकी तैयारी में अभी से जुट जायें। कमल क्लब के प्रखंड अध्यक्ष 15 सितंबर तक पंचायत का नाम और मैदान के लिए स्थल की जानकारी जिला अध्यक्ष को दे दें। जिला अध्यक्ष दो-तीन दिन में नाम राज्य सरकार के अधिकारियों को सौंप दें। अधिकारी जल्द से जल्द प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबी और जानकारी के अभाव में हमारे खिलाड़ी पौष्टिक आहार नहीं खा पाते हैं। मुख्यमंत्री फुटबॉल आमंत्रण कप प्रतियोजिता में पंचायत, प्रखंड, जिला व राज्य स्तर पर विजेता टीम से सभी खिलाड़ियों (लगभग 18-19 हजार खिलाड़ी) को पौष्टिक आहार के लिए 1-1 हजार रुपये दिये जायेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन क्लब का गठन हो चुका है उनका रजिस्ट्रेशन जल्द करायें, ताकि सरकार की योजना से संबंधित राशि क्लब के बैंक खाते में सीधे डीबीटी के माध्यम से भेजी जा सके। उन्होंने कहा कि झारखंड में तीरंदाजी और हॉकी की प्रतिभा पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवा रही है। इसी तर्ज पर सरकार फुटबॉल को बढ़ावा देगी। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गये फिट इंडिया अभियान में सभी से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।
*खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री श्री अमर कुमार बाउरी* ने कहा कि झारखंड पूरे देश में एक मात्र राज्य है, जहां पंचायत स्तर तक क्लब का गठन कर और उनका निबंधन कराकर खेलकूद को बढ़ावा दिया जा रहा है। एक प्रतियोगिता में इनती बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के शामिल होने के मामले में भी झारखंड ने कीर्तिमान रचा है। कमल क्लब के सभी लोग राज्य के विकास में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाये।
कार्यक्रम में विभिन्न जिला व प्रखंड अध्यक्षों ने अपनी बातें रखीं और सरकार के प्रयास की सराहना की। इस दौरान विभाग के सचिव श्री राहुल शर्मा, खेलकूद निदेशक श्री अनिल कुमार सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।