फोटो-नाला थाना।
उत्तम कुमार मुनि
नाला(जामताड़ा)-–कांड सं०73/19 के उद्भेदन को लेकर पुलिस सभी बिन्दुओं पर गहनता पूर्वक जाँच कर रही है |हलॉकी अभी तक कोई ठोस साक्ष्य पुलिस को नहीं मिली है | विदित हो कि पिछले दिन नाला पुलिस ने धवाटाँड़ गाँव के समीप आम के पेड़ पर फंदा लगा झुलता हुआ, गया प्रसाद घोष (50) का मृतक शरीर बरामद किया था | पुलिस ने मृतक को अंत्यपरीक्षण हेतु जामताड़ा भेज दिया था | मृतक की पत्नी मेनका घोष के फर्दबयान के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है | मृतक की पत्नी मेनका घोष ने कुल 3 लोगों को नामजद अभियुक्त भी बनाया है | मृतक की पत्नी मेनका घोष ने अपने फर्दबयान में कहा है कि जमीन विवाद को उसके परिजनों ने ही उसकी हत्या कर आत्म हत्या कावरूप देने के लिए पेड़ पर लटका दिया गया है | पुलिस मामले को लेकर गंभीरता पूर्वक छानबीन व संबंधीत लोगों से पूछताछ कर रही है | चर्चा का विषय है कि जमीन विवाद का मामला आपस में सुलझा लिया गया था ,आपसी तालमेल से जमीन का बटवारा भी कर लिया गया था उसके बावजुद भी इस तरह की घटना का वजह क्या हो सकती है ? फिलहाल पुलिस सभी ऐंगल से छानबीन कर रही है | इस संबंध में डीएसपी मनोज कुमार झा ,पुलिस निरीक्षक सुरेश प्रसाद तथा थाना प्रभारी संयुक्त रूप से मामले को लेकर गंभीरता पूर्वक छानबीन कर रही है | अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार झा ने कहा कि मामले को लेकर सभी बिन्दुओं पर गहनता पूर्वक छानबीन की जा रही है | कहा कि पोष्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामला और स्पष्ट हो जाएगा ,फिलहाल मृतक की पत्नी के फर्दबयान के आधार पर अनुसंधान जारी है |