संतोष वर्मा
चाईबासा।सोनुआ थाना अंतर्गत महिषाबेड़ा स्थित लक्षमण महतो के किराये के घर में रह रही सुनीता गुरिया जो जराईकेला थाना क्षेत्र की रहने वाली थी,उसकी निर्मम हत्या उसका प्रेमी ने ही 29 जुन को धारधार हत्यार से कर दिया गया था. उसके बाद हत्यारा प्रेमी पुलिस के गिरफ्त से फरार चल रहा था.जबकी मृतका कि सहेली को भी जान से मारने की नियत से घायल कर दिया गया था. इस सबंध में सोनुवा थाना में अभियुक्त के बिरूद्व 29 जून को काण्ड संख्या 34/19 धारा 324/326/307/302 भादवी के तहत मामला दर्ज कर काण्ड का अनुसंधान शुरू कर दी गई थी.हत्या करने के बाद प्रेमी घटना स्थल से फरार हो गया था. इधर इस मामले को लेकर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी हेतु पुलिस कप्तान इंद्रजीत महथा के निर्देशानुसार तकनिकी साखा के पदाधिकारी एवं कर्मी तथा सोनुवा थाना के पदाधिकारी एवं कर्मी के सहयोग से सघंन छापामारी करते हुए अभियुक्त गुडू सुरिन उर्फ यादव सुरीन कुईडा थाना गोईलकेरा शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकृत ब्यान में स्वीकार करते हुए अपराध को कबुल करते हुए हत्या में प्रयोग किये गये खुन लगा साबल को अभियुक्त के निशान देही पर पुलिस के द्वारा बरामद किया गया.साथ ही अभियुक्त के पास से एक एंडोराईड फौन भी बरामद की गई.