उत्तम कुमार मुनि
संवाददाता,नाला(जामताड़ा)— नाला गोपालपुर जामा मस्जिद के ईदगाह परिसर से हज यात्री मो०शरीफ तथा सारजाहन बीबी को नम आँखों से रवाना किया | विदित हो कि इसके पूर्व संध्या को मस्जिद के ईदगाह परिसर में मिलाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था | सैकड़ों लोगों ने मिलाद में शामिल हुए वहीं सत्कार व मिलन समारोह में भी सैकड़ों लोगों ने मिलन समारोह में शामिल होकर खुदा के पैगाम पर जीवन सफल हेतु शुभ कामनाएँ दी | आज दोनों हज यात्रियों को सभी लोग मिलकर नम आँखों से हजयात्रा के लिए रवाना किया | विदित हो कि इस क्रम में हजयात्री मो०शरीफ तथा उसकी धर्म पत्नी सारजहान बीबी ने मस्जिद में शुक्राना की दो रकात नमाज अदा की एवं हज यात्रा के लिए रवाना हुए | एक साक्षात्कार में हजयात्री मो० शरीफ ने कहा कि वे खुदा के पैगाम पर जीवन सफल हेतु हज यात्रा जा रहे हैं ,वे हाजी बनकर समाज में लोगों को खुदा का पैगाम पहूँचाना चाहते हैं और भाईचारे के साथ जीवन जीने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे ताकि लोग मोक्ष की मार्ग का अवलंबन कर सके | कहा कि जीवन का एक मात्र लक्ष्य होना चाहिए कि पाकसाक रहकर खुदा के बताए नेकी मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाएँ | कहा कि आज इसी उद्देश्य को लेकर हजयात्रा पर जा रहे हैं | विदित हो कि रवानगी के दौरान सैकड़ों लोगों ने तहेदिल से शुभकामनाएँ दी |विदित हो कि इस अवसर पर आयोजित मिलन समारोह में विधायक रविन्द्र नाथ महतो ने भी हजयात्री को शुभकामनाएँ दी |विदित हो कि रवानगी के दौरान मस्जिद कमेटी के कमेटी के सचिव मो० शरीफ (जेके),निजाम अंनसारी ,मो० असगर ,मो०खुर्शीद आलम ,मौलाना नसीमुद्दीन अंनसारी,अस्फाक अंनसारी,मो०समीम अंनसारी ,मो०समीद अंनसारी ,इम्तियाज अंनसारी ,मो० सईद ,समीद अंसारी ,समसुद्दीन अंनसारी सहित काफी सं० में लोग मौजुद थे |
फोटो– फुल माला पहनाकर हजयात्री को नम आँखों से रवाना करते मस्जिद कमेटी के सदस्य व अन्य |
हज यात्रा के लिए नम आँखों से लोगों ने तीर्थयात्री को रवाना किया
previous post