संतोष वर्मा
चाईबासा।जगन्नाथपुर के मौलानगर स्थित सामुदायिक भवन में हज पर जाने वाले हज यात्रियों के लिए अनुमंडल स्तरीय ट्रेनिग कैंप आयोजित कर प्रशिक्षण दिया गया। जिसकी अध्यक्षता हाजी शकिल साहब ने की। कार्यक्रम कि शुरुआत कुरआन की तिलावत से प्रारम्भ किया गया। बताया गया कि वर्ष 2019 में जगन्नाथपुर अनुमंडल के हज यात्रा पर जाने वाले 10 यात्रियों ( जगन्नाथपुर 05, नोवामुंडी 02, क्योंझर 04 ) को इस ट्रेनिग कैंप में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण देने आये जिला के कार्डिनेटर जहाँगीर आलम ने हज यात्रियों को प्रशिक्षण दिया। उन्हें बताया कि हज के दौरान यात्रियों को क्या-क्या और कैसे करना है। यात्रा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। आयोजन कमेटी से जुड़े मौलाना फिरोज, सचिव शमी अफरोज, संचालक मतीन अहमद ने भी हाजीयो को प्रशिक्षण दिया, साथ ही अनुरोध किया की देश की उन्नती एवं शांती के लिए विशेष दुआ करे। आयोजन समिति में शामिल कमर ईकबाल, कैसर, नवाज हुसैन, तब्बसुम, अजिज, जाविद, शाकिब, भोलु, वसीम, सुहैल एवं ननकी उपस्थित रहे।