स्व. रविंद्र सिंह की याद में गोविंदपुर क्षत्रिय संघ द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष समाजसेवी गोविंदपुर पटेल नगर निवासी रविंद्र सिंह के निधन के बाद आज बुधवार को गोविंदपुर तीन तल्ला मैं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें रविंद्र बाबू के अलावा गोविंदपुर डबल रूम हनुमान मंदिर के रहने वाले शंभू सिंह को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बारी बारी से उनको याद करने वाले क्षत्रिय संघ के गोविंदपुर इकाई एवं प्रताप कल्याण केंद्र के द्वारा उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर क्षत्रिय संघ के रामबालक सिंह, प्रताप कल्याण केंद्र के अध्यक्ष मनोकामना सिंह,इकाई के अध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, उपाध्यक्ष परितोष सिंह, कमलेश सिंह, सचिव रामनवमी सिंह आदि ने अपने संबोधन में कहा कि क्षत्रिय संघ के संरक्षक बाबू रविंद्र सिंह जमशेदपुर में मजदूरों की आवास थे। उनके द्वारा क्षत्रिय समाज के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गो के लोगों के लिए बहुत कुछ किया। पूरा समाज आज उनके निधन से मर्माहत है । समाज के लोगों ने एक स्वर में उनके द्वारा किए गए कार्यों को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया गया। उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। इस मौके पर गोविंदपुर क्षत्रिय समाज महिला इकाई की भी महिलाएं बहुत संख्या में उपस्थित थे। श्रद्धांजलि सभा में अशोक सिंह, शंभू नाथ सिंह, एसपी सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह, बलराम सिंह, गोविंद सिंह ,राजेश सिंह ,हरे कृष्णा सिंह, रंजीत कुमार सिंह, गौरव कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह ,संजय सिंह, रीता सिंह ,कंचन सिंह ,शुभ दयाल सिंह, सुधीर सिंह, मनोज सिंह ,रामनवमी सिंह, रमन सिंह, रमाकांत सिंह, मधु देवी, राणा प्रताप सिंह, अविनाश सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।