स्व जगन्नाथ मिश्रा की अंत्येष्टि के समय पुलिस द्वारा सलामी देने के दौरान गोली न चलने के संदर्भ में
गौर तलब है कि 21 तारीख को स्व जगन्नाथ मिश्र जी की (अंत्येष्टि) अंतिम विदाई के दौरान पुलिस द्वारा राजकीय सम्मान के अंतर्गत पुलिस को आसमानी फायरिंग करने था.. सलामी के दौरान मौजूद 22 पुलिसकर्मी में से किसी की रायफल से गोली नहीं चल सकी थी… कुछ लोग इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं।
जबकि स्व जगन्नाथ मिश्रा का पूरा परिवार इसे एक मानवीय चूक मानता है… स्व. मिश्रा के भतीजे, वरिष्ठ पत्रकार सह एमिटी टीवी के एडिटर इन चीफ राजीव मिश्रा ने न्यूज़4नेशन से बात करते हुए कहा कि परिवार का कोई भी सदस्य इस घटना की जांच की मांग नहीं करता..स्व. जगन्नाथ मिश्रा हमेशा कहा करते थे कि मानवीय भूल की किसी को सजा नहीं मिलनी चाहिए बल्कि कोशिश ये होनी चाहिए कि इस तरह की भूल की पुनरावृत्ति ना हो..लिहाजा स्व मिश्रा परिवार उनके आदर्शों का सम्मान करते हुए शासन से आग्रह करता है कि इस घटना के लिए किसी को दंडित ना करे, लेकिन ऐसी घटना दुबारा न घटित हो इस बात की कोशिश हो।