निजाम खान
प्रभारी:झारखंड,बिहार व बंगाल
दुबराजपुर से शेख ओली मोहम्मद की रिपोर्ट
पश्चिमबंगाल में बीरभूम जिले के दुबराजपुर में श्री श्री रामकृष्ण आश्रम के संस्थापक स्वामी भूपानंद महाराज का आज 116 वां जन्मदिन मना गया। कोरोना वायरस के कारण इस प्रोग्राम को छोटा कर दिया गया। इस आयोजन में बरारानगर श्री श्री रामकृष्ण आश्रम के सघंपति स्वामी गौरानंद महाराज, दूबराजपुर नगर पालिका के पूर्व नगरपालिका पीयूष पांडेय, दुबराजपुर रामकृष्ण आश्रम के शीर्ष सेवक स्वामी सत्यशिवानंद महाराज उपस्थित थे। इस दिन, मेधावी और संकटग्रस्त छात्रों को एक पुस्तक और तीन हजार रुपये दिए गए।