उत्तम कुमार मुनि
संवाददाता,नाला(जामताड़ा)— कला संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं ग्रामिण विकास विभाग पंचायती राज के तत्वावधान में नाला प्रखंड मुख्यालय के सभागार में आयोजित स्थायी समिति के सदस्यों का तीन दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आज दुसरे दिन का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ |विदित हो कि इस दुसरे दिवस के प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक डॉली साहा तथा आदित्य कुमार गुप्ता ने प्रशिक्षण में शामिल मुखिया ,वार्ड सदस्य आदि स्थायी समिति के सदस्यों को ग्राम पंचायत की स्वास्थय ,शिक्षा एवं पर्यावरण संबंधी जानकारी दी |इस क्रम में प्रशिक्षकों ने सीएलटीएस विधि,कचरा प्रबंधन ,शौचालय व्यवहार में परिवर्तन सहित स्वच्छता के विभिन्न आयामों की जानकारी प्रायोगिक तरीके से दी |आज के इस प्रथम चरण के द्वतीय दिवस के प्रशिक्षण में स्थायी समिति के सदस्यों में नाला पंचायत की मुखिया नमीता बास्की ,बड़ारामपुर पंचायत की मुखिया प्रतिला मरंडी,चकनयापाड़ा पंचायत के मुखिया सुदर्शन टुडू,उप मुखिया झरना चटर्जी,वार्ड सदस्य कंचन दास,उप मुखिया चंडीचरण मित्र ,शांतिगोपाल मित्र,बसंतदेव हेम्ब्रम संध्या बाउरी,आरती हेम्ब्रम आदि मुख्य रूप से मौजुद थे |
फोटो– पंचायती राज द्वारा आयोजित उन्मुखीकरण प्रशिक्षण में शामिल स्थायी समिति के सदस्यगण |