बिरनी/गिरीडीह:बिरन प्रखण्ड के +2उच्च विद्यालय पलौंजिया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय छात्र दिवस सह अभाविप स्थापना दिवस को मनाया ओर इस अवसर पर कॉलेज केम्पस में भारत माता की जय तथा वन्दे मातरम के नारों से गुंजा
कार्यक्रम की संचालन रोहित वर्णवाल जी ने किया
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में +2 उच्च विद्यालय पलौंजिया के प्राचार्य श्यामदेव राय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में+2 उच्च विद्यालय पलौंजिया के शिक्षक बन्धु दास थे।
इस बाबत में प्राचार्य श्री राय ने कहा कि हमे अपने जीवन को बचाने के लिए पर्यावरण को बचाना ही होगा वही सुमन पाण्डेय बाबा ने कहा की हम अभाविप के कार्यकर्ता है अभाविप देश हित की बात करती है और हमे सदैव अपने देश हित मे कार्य करना चाहिए हमे अपने जन्मदिन के मौके पर तथा स्वेक्षा से भी पेड़ पौधा लगाना चाहिए ओर
कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा गिरीडीह जिला संयोजक दीपक साव ने करते हुए यह बताया की हम एक रहकर हर कार्य को सफल बना सकते हैं और यदि हम एक नही रहेंगे तो हम चाह कर भी कुछ नही कर सकते हैं।
इस मौके पर मुख्य रूप से रोहित,कुमार अजय कुमार, , गोबिंद कुमार, शंकर कुमार, संजय,कुमार दीपक कुमार, दिनेश कुमार, आशीष कुमार, पिंकी,कुमारी सोनी कुमारी, पूनम,कुमारी सरिता,कुमारी रूपा कुमारी, रंजू,कल्पना एवं सैकड़ों छात्र छात्राऐं उपस्थित थे।