काजीरुल शेख
पाकुड़:पुलिस कप्तान कक्ष में हुए प्रेस वार्ता में कप्तान राजीव रंजन सिंह ने आम जनता और मीडिया कर्मी से अपील की पाकुड़ में जो भी वट्सअप ग्रुप चला रहे है अब उनके एडमिन को ग्रुप नाम, सदस्य की संख्या और अपने पते की जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित रूप से सौपे ताकि आपत्तिजनक पोस्ट करने वालो सूचना अपने नजदीकी थाना प्रभारी,अनुमंडल पदाधिकारी या पुलिस कप्तान पाकुड़ भी दे सकते है ताकि आपत्तिजनक पोस्ट की सत्यापन कर पोस्ट करने वाले पर कार्रवाई सख्ती से हो सके।