निजाम खान
*■ कोरोना से बचाव हेतु सावधानी, स्वच्छता और सतर्कता हीं महत्वपूर्णः उपायुक्त….*
==================
*■ संवेदनशील होकर अपनी जिम्मेदारी को समझें आम नागरिक व अधिकारीः- उपायुक्त….*
==================
*■ सोशल मीडिया का उपयोग करें बेहतर कार्यों के लिएः-उपायुक्त….*
==================
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में नोवेल कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया।
इस दौरान कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने जानकारी दी कि चीन में बड़े पैमाने पर फैली ये बीमारी अब पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बन गई है। डब्ल्यू0एच0ओ0 ने भी भारत भी इसे लेकर हाई अलर्ट पर है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर काफी चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप ग्रुपों पर भी बहुत कुछ शेयर किया जा रहा है। इनमें से कुछ बातें सच हैं तो कुछ भ्रामक, इसलिए हम सभी को चाहिए कि एक जिम्मेदार नागरिक की तरह सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म का इस्तेमाल करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करें।
कार्यशाला के दौरान उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गई कि इसके शुरुआती लक्षणों से अंदाजा लगाया जा सकता है, सांस लेने में थोड़ी तकलीफ, खांसी या फिर बहती हुई नाक। लेकिन ये जरूरी नहीं कि इन लक्षणों के बावजूद भी आप इस वायरस से संक्रमित हों। एतिहात बरतना और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने से हीं आधी बीमारियों को हम रोक सकते है। वुहान से शुरू हुई इस महामारी के लिए जिम्मेदार विषाणु को नॉवेल कोरोना वायरस नाम दिया गया है। कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में इसकी शुरुआत बुखार से होती है और फिर उसके बाद सूखी खांसी का हमला होता है। हफ्ते भर तक ऐसी ही स्थिति रही तो सांस की तकलीफ शुरू हो जाती है। ऐसे में तुरंत चिकित्सीय सलाह ले और प्रयास करें कि लोगों के परिवेश में आने से बचा जाय। कोरोना के ज्यादातर मरीज उम्रदराज लोग हैं, खासकर वो जो पहले से ही पार्किंसन या डायबिटिज जैसी बीमारियों से जूझ रहे हों।
*■ मास्क व सैनेटाइजर की जगह रूमाल व साबून का करें इस्तेमालः उपायुक्त….*
इस दौरान उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि मास्क व सैनेटाइजर की बहुत ज्यादा जरूरत नहीं है, इसकी जगह अपना साफ रूमाल व साबुन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। एक्सपर्ट की और से भी यही सलाह दी जा रही है कि साफ-सफाई के साथ बार-बार अच्चे तरीके से हाथ को धोएं, खासतें व छिकते वक्त रूमाल का इस्तेमाल करें। इसके अलावे भीड़ वाले ईलाकों में जाने से बचे। हमारी और आपकी छोटी-छोटी सावधानियां इसे फैलने से रोक सकती है।
इसके अलावा उपायुक्त ने जानकारी दी कि मास्क पहन लेने से आप कोरोना वायरस से सुरक्षित हैं ये एक भ्रान्ति मात्र है, कोरोना वायरस हवा से कहीं ज्यादा सर्फेस पर पाया जाता है। इसलिए सार्वजनिक और भीड़ भाड़ वाली जगह को छूने से बचें, किसी बीमार व्यक्ति के सीधे संपर्क में न आएं और घर आकर सबसे पहले हाथ धुलें। गंदे हाथ को मुंह में डालना, आंखें मलना आदि ज्यादा खतरनाक है। इसलिए मास्क उनके लिए ज्यादा जरूरी है जिनमें लक्षण हैं।
*■ सभी गैर सरकारी संस्थाएं, होटल व्यसायी, स्कूल प्रबंधन, सिनेमा हाॅल व माॅल में स्वच्छता पर दे विशेष ध्यानः उपायुक्त….*
कार्यशाला के दौरान उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने संबंधित अधिकारियों के साथ सभी गैर सरकारी संस्थानों व गणमान्य व्यक्तियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने स्तर से सभी जागरूकता फैलाने का कार्य करें। इसके अलावे उन्होंने सभी होटलों के प्रतिनिधियों को निदेशित किया कि साफ-सफाई के साथ मांसाहारी भोजन परोसने के पहले विशेष सतर्कता बरतें। प्रयास करें कि अपने अधिनस्थ कर्मियों को हाथ धोने से जुड़ी समुचित सुविधा उन्हें उपलब्ध कराया जाय।
कार्यशाला के दौरान सिविल सर्जन डाॅ0 विजय कुमार व स्वास्थ्य विभाग की प्रशिक्षित टीम द्वारा उपस्थित लोगों को कोराना वायरस के लक्षण उससे बचाव व क्या करें-क्या न करें से जुड़ी विस्तृत जानकारी सभी को दी गयी।
*क्या हैं प्रारंभिक लक्षण…..*
बुखार, खांसी, सांस लेने में दिक्कत… ये सभी या इनमें से कोई लक्षण हो सकता है। गंभीर मामलों निमोनिया और सांस लेने में बहुत ज्यादा मुश्किल हो सकती है। कुछ दुर्लभ मामलों में इसका संक्रमण जानलेवा भी हो सकता है।
इसके लक्षण सामान्य सर्दी जुकाम जैसे होते हैं. इसीलिए टेस्ट करना जरूरी होता है ताकि पुष्टि हो सके कि संक्रमण कोरोना वायरस यानी कोविड-19 का ही है।
*●कैसे रह सकते हैं सुरक्षित….*
लगातार हाथ धोते रहें और जरूरत पड़े, तभी किसी शख्स के शारीरिक संपर्क में आएं। स्वच्छता बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है। भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचें।
छींकते या खांसते समय अपने चेहरे को ढककर रखें। अगर आपको शक है कि आपमें ऐसा कोई लक्षण है तो नजदीकी अस्पताल में जाएं।
*● सभी को मास्क पहनने नही है आवश्यकता….*
अगर आपको सांस लेने से जुड़ी कोई दिक्कत है, आप छींक रहे हैं या खांसी है तो मास्क पहनने की सलाह दी जाती है ताकि बाकी लोग सुरक्षित रहें।
अगर आपको ऐसे कोई लक्षण नहीं हैं तो मास्क पहनने की जरूरत नहीं है।
अगर आप मास्क पहन रहे हैं तो इन्हें सही ढंग से पहनना और इनका सही ढंग से निपटाना करना जरूरी है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जाए।
सिर्फ मास्क पहन लेने से ही इन्फेक्शन फैलने से नहीं रुकता। साथ में आपको लगातार हाथ धोने होंगे, छींकते और खांसते समय मुंह ढकना होगा और जुकाम जैसे लक्षणों से जूझ रहे व्यक्तियों के ज्यादा करीब जाने से बचना होगा। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात कोई भी मास्क 6 घंटे से ज्यादा प्रयोग न करें। साथ हीं सैनेटाइजर के जगह लाइफबाॅय साबून और मास्क के जगह अपने साफ-सुथरे रूमाल का भी उपयोग कर सकते हैं।
*■ कोरोना से बचाव के उपाय….*
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने प्रभावित इलाके लोगों को पहले से निर्धारित सामान्य एहतियाती उपाय बरतने की सलाह दी है ताकि संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके। इन उपायों में हाथ साफ रखना, मास्क पहनना और खान-पान की सलाह शामिल है।
सांसों की किसी तकलीफ से संक्रमित मरीजों के करीब जाने से लोगों को बचने की सलाह सभी को दी गई। नियमित रूप से हाथ साफ करते रहें, खासकर किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के फौरन बाद, पालतू या जंगली जानवरों से दूर रहने की सलाह भी दी गई है। कच्चा या अधपका मांस खाने से मना भी किया गया है।
कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को छींक आने की सूरत में सामने खड़े लोगों को बचाने की सलाह दी गई है। जैसे नाक पर कपड़ा या टिशू रखना, सामने खड़े व्यक्ति से फासला बनाकर रखना, नियमित रूप से साफ सफाई जैसे एहतियात बरतने की बात कही गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन को ऐसे साक्ष्य मिले हैं जिनमें करीब के लोगों के संक्रमित होने के मामलों की पुष्टि हुई है।
*इसके अलावे उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय द्वारा नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, पेयजल एवं स्वाच्छता प्रमंडल व पीआरडी के अधिकारियों को निदेशित किया कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार आम जनमानस के बीच कोरोना वायरस के रोकथाम व बचाव की जानकारी जागरूकता पम्पलेट, बैनर-पोस्टर के साथ-साथ एलईडी वैन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया।*
*■ उपायुक्त के अपील पर विभिन्न संस्थानों ने मदद करने की पेशकश की….*
कार्यशाला के दौरान उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा विभिन्न संस्थानों से कोरोना वायरस से जागरूकता हेतु आगे बढ़कर मदद करने की अपील की गई। इस पर चैंबर ऑफ काॅमर्स एण्ड इंडस्ट्री ने पांच पंचायतों को गोद लेकर जागरूकता अभियान व स्वच्छता हेतु साबुन बांटने की बात कही। साथ ही रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रतिनिधियों द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जाने की अनुमति उपायुक्त से मांगी गई। इसके अलावे मारवाड़ी युवा मंच ने पंपलेट वितरण करने, डीएसए ने जागरूकता अभियान चलाने की बात भी कही।
*कार्यशाला में उपरोक्त के अलावे* उप विकास आयुक्त सह नगर आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार लाल, अपर समाहर्ता श्री चन्द्रभूषण प्रसाद सिंह, प्रशिक्षु आईएएस श्री रवि कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर, वन प्रमंडल पदाधिकारी, देवघर, जिला नजारत उप समाहत्र्ता, देवघर, जिला योजना पदाधिकारी, देवघर, जिला स्थापना उप समाहत्र्ता, देवघर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, देवघर, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, देवघर एवं मधुपुर, जिला खनन पदाधिकारी, देवघर, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, देवघर, जिला परिवहन पदाधिकारी, देवघर, जिला पशुपालन पदाधिकारी, देवघर, जिला कल्याण पदाधिकारी, देवघर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, देवघर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, देवघर, जिला कृषि पदाधिकारी, देवघर, जिला मत्स्य पदाधिकारी, देवघर, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, देवघर, कार्यपालक पदाधिकारी, मधुपुर नगर पार्षद, देवघर, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी, देवघर, अग्रणी बैंक प्रबंधक, एसबीआई, देवघर, जिला खेल पदाधिकारी, देवघर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा, देवघर, जिला सहकारिता पदाधिकारी, देवघर, सहायक निबंधक सहयोग समितियां, देवघर, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, देवघर, सचिव, बाजार समिति, वरीय वैज्ञानिक सह प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र, सुजानी, अध्यक्ष रेड क्राॅस सोसाईटी, देवघर, अध्यक्ष संथाल परगना चैम्बर ऑफ काॅमर्स एण्ड इंडस्ट्री, देवघर, अध्यक्ष देवघर चैम्बर ऑफ काॅमर्स एण्ड इंडस्ट्री, देवघर, सचिव बस एसोसिएशन, देवघर, सचिव, होटल ऑनर वेलफेयर एसोसिएशन, देवघर, सचिव जिला खेल प्राधिकरण, देवघर, सचिव मारवाड़ी युवा मंच, देवघर एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थें।
सोशल मीडिया का उपयोग करें बेहतर कार्यों के लिएःउपायुक्त
Previous Articleकुंडहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से निकाली गई रैली
Next Article आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं:उपायुक्त