*सोलर युक्त जलमिनार के स्वच्छ पानी से लोगो की बुझेगी प्यास*
*बिंदापाथर (जामताड़ा) से मईन अंसारी की रिपोर्ट
*नाला प्रखंड के टेशजुरिया पंचायत के पाराडाल गांव में सोलर युक्त जल मीनार लगाया गया अब लोगो को स्वच्छ पानी से बुझेगी प्यास ,पहले छेत्र के अधिकांश गांव के लोग नदी, नाले,तालाब,जोरिया का पानी पीने का विवश थे! लोग 1-2 किलोमीटर दूरी तय करके पानी लाने के लिए जाते थे!लोगो को दूषित पानी पीना पड़ता था,तब लोग छोटे छोटे गढ्ढा करते थे! गढ्ढा के पानी को लोग साफ करते थे,पर पुर्णो रूप से पानी साफ नहीं होता था,फिर भी लोग उसी पानी को लेते थे ! पर आज वर्तमान में लोगो को स्वच्छ पानी मुहैया होने लगा! इसके लिए सरकार ने महत्तपूर्ण कदम उठाएं है ,गांव गांव में सोलर युक्त जल मीनार का निर्माण किया जा रहा है ! साथ ही जल मीनार से स्वच्छ पानी लोगो को मिल जाता है !