रबड़ी और सेवईं दोनों ही खाने में बहुत स्वादिष्ट लगते हैं. रबड़ी और सेवईं दोनो ही चीजे आपने अलग-अलग तो खाई होंगी पर क्या कभी इन्हें एकसाथ खाया है?
सामग्री
1 कप भुनी हुई सेवईं
2 टेबलस्पून घी
1/2 टीस्पून इलायची पाउडर
1 टीस्पून काजू पाउडर
2 टेबलस्पून शक्कर
1/2 कप कंडेंस्ड मिल्क
1 टीस्पून कॉर्नफ्लोर
1/2 कप मलाई
चुटकीभर केसर
पानी जरूरत के अनुसार
सजावट के लिए
2 टेबलस्पून काजू, बादाम और पिस्ता (बारीक कटे हुए)
विधि
सेवईं कप्स बनाने के लिए:
– सबसे पहले मीडियम आंच में एक पैन में घी डालकर गरम करें.
– घी के गरम होते ही इसमें सेवई क्रश कर डालें और अच्छे से भून लें.
– फिर इसमें 2 -3 टेबलस्पून पानी डालकर 1-2 मिनट तक भूनें.
– तय समय के बाद इलायची पाउडर और कंडेंस्ड मिल्क डालकर कुछ देर भूनें.
– अब इसे गरम-गरम ही मफिन्स ट्रे में एक लेवल डालें और फ्रिज में 2-3 घंटे तक ठंडा होने के लिए रख दें.
रबड़ी बनाने के लिए:
– दूसरी ओर मीडियम आंच में एक पैन में दूध और काजू पाउडर डालकर अच्छे से पकाएं.
– जब दूध गाढ़ा होने लगे तब इसमें शक्कर और इलायची पाउडर डालकर 2-3 मिनट के लिए और गाढ़ा होने दें.
– अब इसमें चुटकीभर केसर और कटे हुए काजू, बादाम, पिस्ता डालकर अच्छे से मिलाएं और आंच से हटा लें.
– इसे थोड़ी देर के लिए फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें.
– तैयार है रबड़ी.