सूर्य सिंह बेसरा की मानसिक संतुलन बिगड़ गया है:–अप्पु तिवारी
आज दिनाँक 2 अगस्त को भोजपुरी नव चेतना मंच के प्रांतीय अध्यक्ष श्री अप्पु तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राज्य के नेता सह पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर जिस तरह के घिनौना हरकत किया है ऐसे लोग कहि ना कहि राज्य के प्रति अपनी ओछी मानसिकता सिद्ध करते हुए राज्य में अराजकता फैलाने का कार्य किया है ,और आये दिनों सोशल मीडिया पर जिस तरह के अशोभनिय भासा का प्रयोग किया जाता रहा है वर्तमान परिवेश में सर्वथा अनुचित है और जिला प्रसासन को इस दिशा में कड़े कार्रवाई करनी चाहिए,
साथ ही श्री तिवारी ने कहा कि राज्य गठन के पूर्व सभी बिहारी ही नही बल्कि एक सच्चे देशभक्त और भारतीय थे और वर्तमान में राज्य गठन के बाद सभी विचारधारा के लोग इस राज्य के उन्नति प्रगति में अपनी पशिना बहाया है इस राज्य के उन्नति में के लिए सभी समुदाय सभी वर्ग के लोगो का सहयोग रहा है और राज्य के एक सामाजिक ही नही बल्कि राजनीतिक ओहदे के लोग ऐसे शब्दों का प्रयोग करेंगे तो भोजपुरी नव चेतना मंच कतई बर्दाश्त नही करेगी