सीसीएल की लालफीताशाही के खिलाफ ट्रक ऑनर एशोसिएशन का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन 10 से
चतरा। मगध-आम्रपाली ट्रक ऑनर एशोसिएशन संयुक्त मोर्चा अपनी मांगों के समर्थन में 10 जून से चतरा समाहरणालय के समीप अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठेगा।इस आशय की जानकारी देते हुए ट्रक ऑनर एशोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि 11 सदस्यों द्वारा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जबतक सीसीएल प्रबंधन और जिला प्रशासन हमारी मांगे नहीं मानती है तब तक हम आमरण अनशन में डटे रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी मांगे है कि कोयला और हवा से 50% के अनुपात में कोयला का उठाव हो, बकाया भाड़ा का निर्धारित दर से भुगतान हो,बाहरी गाड़ियों यथा 18 चक्का 22 चक्का का परिचालन बंद हो ताकि संभावित दुर्घटना को कम किया जा सके। धूल गर्दा से राहत के लिए नियमित पानी का छिड़काव इत्यादि शामिल है। इस संघर्ष में कार्यकारी अध्यक्ष ने सभी ट्रकों हाईवा मालिकों से सहयोग की अपील की है। वहीं दूसरी ओर हाईवा एशोसिएशन सिमरिया/टंडवा ने भी आमरण अनशन का समर्थन किया है।