नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा की परीक्षाओं के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिये गए. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक इस बार 13 स्टूडेंट्स ने 500 में से 499 अंक प्राप्त किए. इनमें नंबर एक पर सिद्धांत पेंगोरिया हैं. सिद्धांत देहरादून के हैं. उनके अलावा दिव्यांश वधवा, योगेश कुमार, अंकुर मिश्रा, वत्सल वैष्णई, मान्या, आर्यन झा, तारू जैन, भावना, दिवजोत ने 499 अंक हासिल किए. इन 13 में 6 लड़कियां जबकि 7 लड़के हैं. काशवी जैन समेत कई स्टूड़ेंट्स 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं. 10वीं परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 91.1 प्रतिशत है. रीजन के मुताबिक रिजल्ट त्रिवेंद्रम का 99.85, चेन्नई 99, अजमेर 95.89, पंचकूला 93.72, प्रयागराज 92.55, भुवनेश्वर 92.32, पटना 91.86, देहरादून- 89.04, दिल्ली 80.97 और गुवाहाटी – 74.49 प्रतिशत रहा. 24 स्टूडेंट्स को 498 और 58 स्टूडेंट्स को मिले 497 नंबर मिले. गौरतलब है कि सीबीएसई ने दो फरवरी से 29 मार्च तक 10वीं कक्षा की परीक्षायें आयोजित की थी और मई के तीसरे सप्ताह में इसके नतीजे आने वाले थे लेकिन 12वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे की तरह 10वीं कक्षा के नतीजे भी समय से काफी पहले आ गए. बता दें कि साल 2019 के लिए 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में देशभर से करीब 18,27,472 छात्र शामिल हुए थे. इससे पहले 12वीं के नतीजे गुरुवार को जारी किए गए थे. ये नतीजे सीबीएसई की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं और कोई छात्र चाहे तो अपनी अंक तालिका का प्रिंट डाउनलोड कर सकता है. इन तरीकों से आप अपना रिजल्ट देख सकते है.