उत्तम मुनि
संवाददाता,नाला(जामताड़ा)– पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में विश्व स्तन पान सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया |कार्यक्रम की शुरूआत सेविकाओं के द्वारा रैली निकालकर की गई | सीडीपीओ सबीता कुमारी तथा बीस सुत्री अध्यक्ष संतोष भोक्ता ने हरी झंडी दिखाकर की | विदित हो कि जागरूकता रैली के पश्चात मंचीय कार्यक्रम प्रारम्भ हुई |इस अवसर पर विभिन्न पोषक तत्वों से युक्त विभिन्न साक- शब्जियों की प्रदर्शनी लगाकर उसमें युक्त पोषक तत्वों के बारे में बताया गया | विदित हो कि इस क्रम में हेल्दी बेबी शो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम — देवप्रिय पाल ,द्वीतीय– आदित्य पाल ,तृतीय– राकेश कोड़ा ,चतुर्थ– तापस बाउरी तथा पाँचवें स्थान पर दिवाकर मंडल रहा | विदित हो कि इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के कर कमलों द्वारा बच्चों को खीर खिलाकर मुँह जुट्ठी कार्यक्रम भी सम्पन्न कराई गई |मौके पर अतिथियों ने स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम की महत्ता पर अपना- अपना विचार रखा | इस अवसर पर सीडीपीओ सबीता कुमारी ने खीरसा दूध की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खिरसा बच्चों के लिए अमृत समान है |इसमें सभी बिमारियों से लड़ने की क्षमता होती है ,बच्चे के शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है |उन्होंने कहा कि नवजात बच्चों को जन्म से लेकर एक घंटा के अंदर पिलाया जाना चाहिए |कहा कि 6 माह तक बच्चों को सिर्फ माँ का दुध पिलाना चाहिए वहीं 2 साल तक के बच्चों को माँ का दूध के साथ उपरी आहार भी देना चाहिए | विदित हो कि कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने कार्यक्रम की सफलता को लेकर पुरूषों की सहभागिता की भी अपील की |आज के इस कार्यक्रम में बीस सुत्री अध्यक्ष संतोष कुमार भोक्ता,सीडीपीओ सबीता कुमारी ,पंचायत समिति सदस्य गुलशन अली ,बीस सुत्री सदस्य मधुसुदन दत्ता ,जितेन्द्र कुमार मंडल,अमर माजि,पर्यवेक्षिका विभा सिन्हा,सलौनी हेम्ब्रम ,सेविका शिउली हालदार ,कल्पना घोष,शांता दास ,शिल्पी गोस्वामी,अनीता महतो,शेफाली मंडल आदि मुख्य रूप से मौजुद थे |
फोटो–(1)मुँह जुट्ठी कराते जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी |
(2) रैली में शामील सेविकाएँ
सीडीपीओ कार्यालय में विश्व स्तन पान सप्ताह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
previous post