जमशेदपुर : भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) की ओर से 15 से 18 मार्च तक बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में इंटरप्राइज झारखंड शुरू हुआ. दसवां यह इंटरप्राइज आयोजित हुआ है, जिसका उदघाटन शुक्रवार को किया गया. इसमें चीन के कांसुल जेनरल ज्हां लियोय, बंग्लादेश के डिप्टी हाइ कमीश्नर तौफिक हसन समेत अन्य लोगों ने हिस्सा लिया. इस इंटरप्राइज में कुल 93 उद्योगों के प्रोडक्ट के साथ ही 32 उपभोक्ताओं के लिए जरूरी सामानों के स्टॉल लगाये गये है. इस साल का थीम बिल्ड झारखंड, राइज, इंक्लूसिव, सस्टेनेबिलिटी व इंटरप्रेन्यूरियल रखा गया है. इस मौके पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी, सीआइआइ झारखंड के चेयरमैन व तार कंपनी के एमडी नीरज कांत, झारखंड इंटरप्राइज टास्ट फोर्स के चेयरमैन व टाटा मोटर्स के हेड मैनुफैक्चरिंग एबी लाल समेत अन्य लोग मौजूद थे. इस मौके पर बंग्लादेश के डिप्टी हाइ कमीश्नर तौफिक हसन ने कहा कि भारत और बंग्लादेश के बीच बेहतर औद्योगिक व निवेश के संबंध है, जिसमें लगातार ग्रोथ हो रहा है. इस साल तक कुल 9 बिलियन यूएस डॉलर का कारोबार भारत व बंग्लादेश के बीच हुआ है. कोलकाता में पदस्थापित चीन के कांसुल जेनरल ज्हां लियोय ने कहा कि भारत व चीन के बीच व्यापारिक गतिविधियों को और बढ़ाने की जरूरत है. उदघाटन कार्यक्रम के धन्यवाद ज्ञापन सीआइआइ झारखंड के उपाध्यक्ष संजय सभरवाल ने दिया.
सीआइआइ का इंटरप्राइज झारखंड शुरू
previous post