साढ़े तीन किलो अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
चतरा। सदर थाना पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ज़लेद गांव में साढ़े तीन किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर कुंदा थाना क्षेत्र के पिंजा गांव निवासी गोपाल यादव है। थाना प्रभारी बीपी मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ज़लेद गांव से दो लोग अफीम की खरीदारी कर तस्करी के लिए कुंदा जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने लरकुआ मोड़ के समीप गोपाल को मोटरसाइकिल सहित धर दबोचा। वही लालू यादव रात का अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि लालू यादव सदर थाना क्षेत्र के दुधौरी गांव का रहने वाला है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। इधर पकड़े गए तस्कर को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।