- सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजेश ने बाबा भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में छह महीने का कोर्स के परीक्षा परिणाम में आउटस्टैंडिंग ग्रेड किया प्राप्त
चन्दन शर्मा की रिपोर्
बेगूसराय :बेगूसराय के लिए यह गौरव की बात है कि मकदमपुर निवासी युवा व सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजेश कुमार ने बाबा भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर से पीएचडी नमांकन के उपरांत छह महीने का कोर्स के परीक्षा परिणाम में आउटस्टैंडिंग ग्रेड प्राप्त किया ,गाइड अनुपमा कुमारी के दिशानिर्देश मे रिसर्च हेतु माखाना उद्योग की समस्याएं: दरभंगा जिले के सन्दर्भ में विशलेष्णात्मक अध्ययन पर शोध करेंगे , कोर्स वर्क का प्रमाण पत्र विभागाध्यक्ष मो० मुस्तफा एवं पीएचडी के नोडल पदाधिकारी रवि श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप मे कोर्स वर्क का प्रमाण पत्र दिया ,इस मौक़े पर उन्होंने बताया कि पीएचडी दाख़िले के बाद चरणबद्ध तरीक़े से निरंतर रिसर्च के क्षेत्र में उनका प्रयास जारी है और आने वाले समय में बेगूसराय की सामाजिक व सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा देने के लिए भी निरंतर प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर विभाग के प्रध्यापक सुभाष कुमार ,रत्नाकर राणा ,गोविंद जलान ,विनोद बैठा ,परमानंद लाल ,अनिता कुमारी ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए ब्रजेश के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित की एवं कहा कि ब्रजेश जैसे युवा का सामाजिक क्षेत्रों में अपनी सहभागिता निभाते हुए नई उपलब्धि को हासिल करना निश्चित तौर पर युवाओं के लिये प्रेरणादायी है। युवाओं को अपनी सहभागिता से सामाजिक उत्थान के साथ साथ राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।

