बागडेहरी(जामताड़ा): इन दिनों बागडेहरी पंचायत के नवडीहा गांव के साड़धारा टोला के लोग कीचड़ पर चलने को विवश है।बताते चले साड़धारा टोला के मुख्य गली में अब तक पीसीसी सड़क नही बन सकी है।इस गली पर सुबह-शाम प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोगों की आवाजाही होती है।सड़क पर पैदल चलना भी लोगों के मुश्किलों की सबब बन चूकी है।बरसात के दिनों में कीचड़ बजबजाने लगती है।जानकारी के अनुसार यह मुख्य सड़क गोचर जमीन पर है।इसमें लगभग 120-30 फूट लोगों के लिए मुख्य सड़क है।विभाग की माने तो गोचर जमीन पर पीसीसी सड़क का निर्माण नही हो सकता है।ऐसे में अब साड़धारा के लोगों को जीवन भर कीचड़ का सामना करना पड़ेगा।साड़धारा के छोटे-छोटे बच्चे कीचड़ में स्कूल नही जा पाते है।स्कूली बच्चे का कीचड़ में पैर फस जाता है।वही लोगों का चप्पल भी फस कर रह जाता है।जिससे लोगों भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है।
क्या कहते है ग्रामीण:वार्ड संख्या एक के सदस्य सुपोल घोष,पवित्र माजी,लखीकांत घोष,विपद घोष,मंगलमय घोष,लालोन घोष,निमाई घोष,शिबू घोष,गुरुपद घोष,माघाराम घोष आदि ग्रामीणों ने कहा कि कीचड़युक्त सड़क से लोगों का चलना दूभर हो गया है।बहुत बार इस संबंध में मुखिया से भी मांग की गयी।पर आजतक आश्वासन के शिवा कुछ नही मिला।कहा कि यह मुख्य सड़क गोचर में है।जल्द ही बीडीओं को संज्ञान में लेकर इस ओर पहल करना चाहिए।
क्या कहते है पदाधिकारी:गोचर जमीन है।कोई भी योजना नही दी सकती है।इसका रूल्स कुछ ओर है।इसलिए सड़क का निर्माण नही किया जा सकता है।ग्रामीण के परेशारी से गोचर जमीन पर कोई लेना देना नही है।
गिरीवर मिंज,बीडीओ सह सीओ,कुंडहित।