सांप के डसने से 14 वर्षीय बच्ची की मौत
निजाम खान
बागडेहरी/जामताड़ा: बिक्रमपुर पंचायत के बड़ा आकना गांव के भीमसेन घोष की 14 वर्षीय पुत्री वृष्टी घोष की मौत सांप डसने से हो गयी है।जानकारी के अनूसार मृतका सुबह 5:30 बजे शौच के लिए तालाब गयी थी।इसी बीच सांप ने डंक मार दिया।जिसके बाद मृतका घर में आकर सांप डसने की बात कही।मृतका का पिता ने कहा कि आननफानन में झड़ैया के पास ले गये।कहा कि झड़ैया ने आस्पाताल ले जाने की सलाह दिया।मृतका के पिता ने कहा कि जहां सांप डसा था उस हिस्से पर डोरी बांधा गया था,पर दिक्कत होने पर उस डोरी को खोल दिया गया।जिसके बाद पश्चिम बंगाल के सिउड़ी सदर आस्पाताल ले गया।जहां ईलाज के दौराण डाक्टर ने मृत घोषीत कर दिया।बता दे मृतका कक्षा 8 की छात्रा थी।मृतका के पिता ने कहा कि आस्पाताल में पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार कर दिया गया।मौत से पूरा गांव शोकाकुल में डूब गया है।