सभी पूजा पंडालों में पुलिस बलों की रहेगी तैनाती — थाना प्रभारी|
संवाददाता,नाला(जामताड़ा)– दुर्गा पूजा के सफल क्रियान्वयन को लेकर नाला थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी सुर्यजीत प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई |इस क्रम में पूजा के सफल संचालन को लेकर सबों ने अपना- अपना विचार व्यक्त किया |इस दौरान थाना प्रभारी सुर्यजीत प्रसाद सिंह ने कहा कि सभी पूजा पंडालों में विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस बलों की तैनाती रहेगी |उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कुल 7 लाईसेंसी तथा 14 गैर लाईलेंसी पूजा प्रतिष्ठान है | उन्होंने सभी पूजा समितियों के कार्यकर्ताओं को भी शांति- व्यवस्था हेतु सक्रियता बनाए रखने की भी बात कही | गुणधर मंडल ने कहा कि पूजा के दौरान खासकर खाने पीने की दुकानों में होने वाली मिलावटी व कालाबाजारी पर रोक लगाने की बात कही | जियाराम ठाकुर तथा जनार्दन भंडारी ने कहा कि पूजा के दौरान शराब बिक्री पर पूर्णत: रोक लगाई जाय | वहीं चौक – चौराहों पर लाईट की व्यवस्था तथा बेरिकेटिंग की व्यवस्था की बात कही |वहीं गणेश मित्रा ने थाना परिसर में चौकिदारों व अन्य अतिथियों के लिए शेड बनाने की भी बात कही | मालुम हो कि थाना प्रभारी ने कहा कि नेताजी स्टेडियम में स्थापीत सार्वजनीन दुर्गा पूजा पंडाल में पेयजल हेतु पानी टंकी की व्यवस्था की जाएगी | थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि पूजा पंडालों व ईर्दगिर्द कोई भी असामाजिक तत्व या मनचलों की संदिग्ध गतिविधि देखने पर पुलिस को अवगत करें त्वरित कार्रवाई की जाएगी |आज के इस बैठक में प्रमुख जियाराम हेम्ब्रम,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जॉन मरंडी,पशुपालन पदाधिकारी महेश प्रसाद वर्णवाल एस आई राम दुलाल नंदी , ,मुखिया नमिता बास्की ,मुखिया राजा मुर्मू ,सुधीर मेहता ,जितेन माजि,सलीम जहाँगीर ,निजाम अंसारी,जनार्दन भंडारी ,कपुर लच्छीरामका ,पंचायत समिति सदस्य गुलशन अली ,आशिष तिवारी,गुणधर मंडल,बोमनाथ मंडल,समर माजि,श्यामापद माजि, निमाई घोष,महेश कपूर ,आशिष बनर्जी,गीरीधारी ठाकुर ,एएसआई प्रभु भुषण ,श्रीकांत यादव,एएसआई सुधीर मेहता ,सुपरवाईजर विभा सिन्हा ,सलोनी हॉसदा ,गौरी सिंह , सहित अन्य गणमान्य लोग मौजुद थे |
फोटो– दुर्गा पूजा को लेकर शाति समिति की बैठक में मौजुद पदाधिकारी व अन्य |